Breaking News

JHarkhand Youjana

चुनाव के दौरान सभी बीएलओ को मिलेंगे ₹1000, वोटरों के सेवार्थ करने होंगे दस काम

चुनाव के दौरान सभी  बीएलओ को मिलेंगे ₹1000, वोटरों के सेवार्थ करने होंगे दस काम



चुनाव के दौरान सभी  बीएलओ को मिलेंगे ₹1000, वोटरों के सेवार्थ करने होंगे दस काम



झारखंड में चुनाव के दौरान बीएलओ को मिलेंगे हजार रुपया सरकार ने जारी किया नया आदेश 

नमस्कार दोस्तों झारखंड सरकार की तरफ से झारखंड में जितने भी बीएलओ हैं उन सब बीएलओ का हजार रुपया दिया जाने का नया नियम निकाला गया है 

इसमें बीएलओ को हजार रुपया दिया जाएगा और यह पैसा भेजने को इसलिए दिया जा रहा है क्योंकि डीएलएड जो है घर-घर जाकर के वोट देने का प्रति सभी को देती है और भोटर कार्ड मैं नाम चढ़ना और नाम हटाने का सारा कुछ देखरेख इन्हीं के अंदर में आता है तो blo को इसीलिए दिया जा रहा है



झारखंड में बीएलओ को हजार रुपया कब मिलेगा 

दोस्तों बताते हैं कि जमशेदपुर से यह खबर निकालकर के आ रहा है जमशेदपुर पेपर में प्रभात खबर के माध्यम से आपको हम बता रहे हैं मतदान दिवस के दौरान बूथ पर देख रहे करना व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीएलओ को ₹1000 की राशि दी जाएगी और राज्य के निर्वाचन अधिकारी चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी जो है 

उन्होंने सभी जिला को पत्र लिखकर के बीएलओ को यह रुपया देने के बारे में बोला है जितने भी झारखंड राज्य के बीएलओ हैं सभी को झारखंड निर्वाचन पदाधिकारी के तरफ से यह पैसा दिया जाएगा 



झारखंड में बीएलओ को हजार रुपया कैसे मिलेगा 

बता देते हैं दोस्तों की बीएलओ काम मतदाता दिवस के दिन कुछ काम करना पड़ेगा और यह काम करने के वजह से ही उन्हें यह राशि दी जाएगी आपको बता देते हैं कि मतदान दलों के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का काम बीएलओ को दिया जा रहा है 

तभी उनको यह पैसा मिलेगा ताकि जो भी मतदान करने आए उन्हें किसी भी प्रकार का कोई भी दुखद अनुमति न हो वहीं पर प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदान होताओं के लिए 200 मीटर की परिधि का चुनाव से मार्किंग किया जाने का भी निर्देश जारी किया गया है और यह सभी काम दिए लोग करने वाली है और बीएलओ के इस काम को देखते हुए निर्वाचन पदाधिकारी के तरफ से हजार रुपया दिया जाएगा 


झारखंड के बीएलओ को चुनाव में कौन-कौन सा काम करना पड़ेगा 

चुनाव आयोग के तरफ से बोल दिया गया है की बीएलओ को भोजन बनाने वाले रसोइयों का सहयोग करना पड़ेगा ताकि मतदान के लिए कतार में लगे लोगों को पानी नींबू पिलाने का व्यवस्था किया जाए इसके लिए रसोईया को ₹100 का मानदेय दिया जाएगा साथ ही शौचालय का साफ सफाई और सेनेटरी आइटम की व्यवस्था भी किया जा रहा है 

साथ ही मतदान केंद्र में तन रहे जो भी वालंटियर होंगे उन सभी वालंटियर के लिए भोजन का व्यवस्था उपलब्ध कराने का भी काम बीएलओ की तरफ से देख रेख में होगा और मतदान केंद्र की सजावट में भी बीएलओ को मदद करना पड़ेगा और यह सब मदद करने के लिए ही बीएलओ को हजार रुपया दिया जा रहा है 

तो झारखंड में जितने भी बीएलओ है वह अपने-अपने भूत पर साफ सफाई और नींबू पानी का व्यवस्था उन्हें करना होगा और वहां इन व्यवस्था को करने के लिए हजार रुपया लेगी जो कि चुनाव आयोग की तरफ से निर्वाचन पदाधिकारी की तरफ से दिया जा रहा है




चुनाव के दौरान सभी बीएलओ को मिलेंगे ₹1000, वोटरों के सेवार्थ करने होंगे दस काम Reviewed by Today on November 03, 2024 Rating: 5

No comments:

Copyright son4u All Right Reseved | Privacy Policy | Disclaimer | Terms and conditions| About us |
son4u All Right Reseved |

Content us

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.